(1) हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई
हम सब हैं भाई भाई
मिलकर रहेंगे इस देश में
हो कर एक इस देश में
सबका अगर साथ हो
फिर दूरियों की ना बात हो
झूठे लोगों से है हमको बचना
एकता के साथ है हमको रहना
चारों दिशाओं में गूंजेगा एक ही नारा
आजाद रहे हर पल देश हमारा
लगता है यह हमको प्यारा
यह हे भारत देश हमारा
I Love My India 🇮🇳”
(2). Desh Ke Liye Jeene Wale Hai Hum Desh Ke Liye Jaan Dena Bhi Pasand Karte Hain Waqt Aaye To Mar Mitenge Desh Ke Liye Ye Vaada Aaj Hum Apne Watan Se Karte Hain.
(3). Their courage taught us that non-violence was never an apt answer for malice…
They were the leaders who taught the world the literal meaning of sacrifice…
They were the best epitome of determination that the world has seen ever…
They laid down their lives…just to teach us how to live forever…
The sacrifice that still enlightens a fire of revolution in every youth…
the courage that still incites a new light of Hope and rebel against every uncouth…
“THEY WERE THE PATRIOTISM PERSONIFIED”!!!!
SALUTE TO OUR BELOVED HEROES!!!’
(4). फिर एक बार देश पर महाब्बत छा ने वाली हैं
कुछ दिन और जाने दो 15 अगस्त आने वाली हैं
(5).
(6). लगालो जरा वो “तिरंगे” वाली तस्वीर
पता होगा न “15 अगस्त” आने वाली है
एक ही तोह दिन हैै,
जब तुम्हारी देहभक्ति सर चढ़के बोलती है
तुम्हारे देश की प्रति भावो को खोलती है.
(7).
खुशी की धड़ी में तिरंगों के रंग मे हमेशा हम रहे में
मेरी एक ही ख्वाइश जो मेरा हिदुस्तान सलामत रहे
(8). अभी भी क़ैद है वही पुराने ख्यालो में
पी रहे है नफरत भर भर प्यालों में।
उलझ गये है छोटी सोच के जालो में।
अभी आज़ादी आई कहा हैं।
अभी आज़ादी आई कहा हैं।
🤔 😊 🇮🇳
(9). हमारे रग – रग में जुनून-ओ-जान बहुत है
अपनी मातृभूमि के लिए मान बहुत है।।
मैं भी गुजरूंगा उस पथ से एक दिन
भगत सिंह होने का अरमान बहुत है।।
जीना यहीं है , जाना यहीं से है
इस मिट्टी के हमपे एहसान बहुत है।।
लड़ाने वालों तुम कभी सफल ना होगे
यहां अमन और चैन के मकान बहुत है।।
मूल्क को बांटने की कोशिश करने वालों
वो लोग अभी हमसे अंजान बहुत है।।
हर भारतीय में देशप्रेम जगा दो यारों
ना जाने क्यूं यहां के लोग बेजान बहुत है।।
मीट जायेंगे इस तरफ आंख उठाने वाले
यहां दूश्मनों के शमशान बहुत हैं।।
लाश मेरी जिस हालत में हो कोई ग़म नहीं
हिन्दुस्तानी होना ही मेरी पहचान बहुत है।।
दिल क्या जान भी हाजिर है वतन के लिए
मिट्टी के खातिर शहीद होने में शान बहुत है।।
(10). बस इतनी सी मरुवत्त कि गुज़ारिश करी थीं,
मौत से हमने ये सिफ़ारिश करी थी,
कर ले फ़ना मुझे भी उस रूह में,
जो मुल्क की आज़ादी के लियें क़ुर्बां हो चली थीं।
(11). “The essential thing in religion is making the heart pure. The kingdom of heaven is within us but only a pure heart can see the ‘king’!” – Bhagat Singh
(12). “मैं तो बस इतना ही चाहूं हर इंसान मुस्कुराए भारत में
हर किसी को मिले उसकी आजादी
बस प्यार ही प्यार हो भारत में
Happy independence day 🤔 😊”
(13). Is Desh Mai hr koi Azaad or Manmauji hai..
Desh ki Sarahad pr Khada, khuda ka Phauji hai..
(14). “काश”
लो हो गयी ठण्डी नकली देशभक्तों की देशभक्ति। जिस तरह शराब पीने के बाद बस एक दिन तक ही नशा रहता है वैसे ही हमारे देश में भी बस दो दिन ही देशभक्ति रहती है।
26 जनवरी और 15 अगस्त को। आप लोग सोच रहे है कि मैं गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस न लिख के 26 जनवरी और 15 अगस्त क्यों लिख रहा हूँ क्योंकि हमारे देश की 70 % लोगों को यह भी पता नही की कौन स दिन गणतंत्र दिवस है और कौन सा स्वतंत्रता दिवस। मैं सोचता हूँ की जब एक दिन तिरंगे को लहराता देख हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते है तो अगर हर दिन उस झंडे को लहराता देखे तो कहीं हम बेईमानी चोरी भ्रष्टाचार करने से खुद को रोक दे।
“काश” की हर दिन हर तरफ मेरा तिरंगा लहराता रहे। काश कि जिस तरह इन दोनोँ राष्ट्रीय त्योहारों को हम सभी देशवासी मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ मनाते ह उसी प्रकार सारे धार्मिक त्योहारों को भी मिल जुल कर मनाये।
“काश” की जब जब कभी ईद और दुर्गापूजा एक साथ हो तो आम जनता और प्रशासन को किसी प्रकार की परेशानी और चिंता का सामना न करना पड़े बल्कि इसके सिवा उनकी खुशी दोगुनी हो जाये। काश की इन दो दिनों के बाद तिरंगा और देशभक्ति यूँही अलमारी और सन्दुकों में ही कैद हो के न रह जाए। काश की जिस तरह राष्ट्र गान के समय हम अपनी देशभक्ति खड़े हो कर दिखाते है काश उसी प्रकार सारे राष्ट्रीय कार्य भी करे। काश की ऐसा होता। “काश”
(15). गर करनी ही है मोहब्बत,तो तिरंगे से कर,
तेरी मौत पर भी साथ होगा वो तेरा कफ़न बन कर ।
(16). तू आज रहे , तू मेरे बाद रहे
मैं रहूँ ना रहूँ मेरी धड़कनों में मेरा वतन आबाद रहे
भीड़ से नही चाहिए , सोच की बेड़ियों से मेरा वतन आज़ाद रहे |
(17). 16th august ko agar tiranga sambhale ko aukat na ho too
Aaj tiranga mat lena
Sari desh bhakti aaj dikhate h pirr next day more then half flags to dustbin me dikhte
Think about it…
Must Read: IPL 2021 Match Schedule
(18). हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई
हम सब हैं भाई भाई
मिलकर रहेंगे इस देश में
हो कर एक इस देश में
सबका अगर साथ हो
फिर दूरियों की ना बात हो
झूठे लोगों से है हमको बचना
एकता के साथ है हमको रहना
चारों दिशाओं में गूंजेगा एक ही नारा
आजाद रहे हर पल देश हमारा
लगता है यह हमको प्यारा
यह हे भारत देश हमारा
I Love My India 🇮🇳
(19). Ek Saam Watan Ke Naam
Haathon Me Le Le Hum Desh Ka Tiranga Aur Zubaan Pe Bharat Ke Veero Ka Naam
Ek Saam Watan Ke Naam
HAPPY INDEPENDENCE DAY
(20).आज़ादी तो हमें उस दिन मिलेगी
जिस दिन गरीब बच्चों को सड़कों पर
पेट के खातिर अपने ही देश का
तिरंगा झंडा नहीं बेचना पड़ेगा