जयपुर। शहरवासियों को मनोरंजन और सैर-सपाटे के लिए जल्द ही नई सौगातें मिलेंगी। इनमें सेंट्रल पार्क में बन रहा गांधी म्यूजियम, सिटी पार्क में तैयार हो रहा अपर लेक और बोटनिकल गार्डन और वीटी रोड, मानसरोवर में बन रहा ‘फाउंटेन स्क्वेयर’ प्रमुख हैं। ‘फाउंटेन स्क्वेयर’ हाउसिंग बोर्ड के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट्स में एक है, जो अपने अंदर कई खूबियां समेटे हुए है। इस प्रोजेक्ट के साथ ही मानसरोवर की खूबसूरती में एक और आकर्षण जुड़ जाएगा।
लाइट एंड साउंड शो होगा खास
यह प्रोजेक्ट 40 हजार स्क्वेयर मीटर में फैला हुआ है। इसमें एक छोटा ‘इंग्लिश फाउंटेन’ है और दूसरा बड़ा बड़ा ‘सेंट्रल फाउंटेन’ हैं। मुख्य फाउंटेन का डिजाइन बहुत खास है। इसमें पानी तीन स्तर में ऊपर से नीचे की ओर गिरेगा। फाउंटेन से निकलने वाला पानी करीब 30 फीट ऊंचा होगा। साथ ही फाउंटेन के पानी को ‘वॉटर स्क्रीन’ की तरह इस्तेमाल कर प्रोजेक्टर की मदद से इस पर लाइट एंड साउंड शो भी दिखाया जाएगा। जिसमें ‘फाउंटेन स्क्वेयर’ के अलग-अलग स्पॉट की तस्वीरें, राजस्थानी लोक संस्कृति से जुड़े फोटो और वीडियो दिखाए जाएंगे। अभी ऐसा शो जवाहर सर्किल स्थित लाइट एंड साउंड शो में दिखाया जा रहा है। इस फव्वारे को संचालित करने वाला कंट्रोल पैनल इसके ठीक नीचे बने करीब 25 से 30 मीटर कॉरिडोर में होगा। यहीं से ऑपरेटर इसे संचालित करेंगे। प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 40 करोड़ रुपए है। प्रोजेक्ट के 30 सितंबर को लोकार्पण की संभावना है।
एम्पीथियेटर में बैठ सकेंगे 500 लोग
‘सेंट्रल फाउंटेन’ के दोनों तरफ एम्पीथियेटर शैली में लोगों के बैठने के लिए सीटें बनाई गई हैं। यहां एक साथ 500 लोग बैठकर लाइट एंड साउंड शो का आनंद ले सकेंगे। पार्क में चार स्टोन की नक्काशीदार छतरियां और १० मेहराब इसकी खूबसूरती को और बढ़ाएंगे। इन छतरियों को बंसी पहाड़पुर, सिंकदरा के पत्थरों से वहीं के कारीगरों ने बनाया है। इसके अलावा पार्क के चारों कोनों पर सफेद मार्बल के बने चार शेरों के स्कल्प्चर्स भी लगाए जा रहे हैं। फाउंटेन के दोनों तरफ ग्रीन प्लाजा, फूड प्लाजा और पार्किंग भी विकसित की जा रही है। पार्क में एंट्री और एग्जिट मेट्रो के स्वाइप कार्ड की तर्ज पर कम्प्यूटरीकृत होगा। एंट्री अरावली मार्ग और वीटी रोड दोनों तरफ से दी गई हैं। साथ ही यहां एक एक्सपोजिशन ग्राउंड भी विकसित किया जा रहा है, जिसमें आम सभाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और एग्जिबिशन आदि लगाई जा सकती हैं। इसमें 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।
नंबर गेम
– 40 हजार स्क्वेयर मीटर में फैला है ‘फाउंटेन स्क्वेयर’
– 500 लोग एक साथ बैठ सकेंंगे इसके एम्पीथियेटर में
– 200 लोगों के बेठने की जगह होगी एक्सपोजिशन ग्राउंड में, फव्वारा भी लगेगा
– 40 करोड़ रुपए है प्रोजेक्ट की कुल लागत
– 30 फीट ऊंची होगी सेंट्रल फाउंटेन से निकलने वाले पानी की ऊंचाई
– 04 मार्बल के लॉयन स्कल्प्चर, 04 स्टोन छतरियां और 10 मेहराब भी बने हैं
– 30 सिंतबर तक हो सकता है लोकार्पण
फाउंटेन स्क्वेयर’ प्रोजेक्ट को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। आशा है कि इसी माह यह प्रोजेक्ट लोगों के लिए शुरू हो जाए। इसके लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है जिस पर सरकार की ओर से आधिकारिक अनुमति भी मिल चुकी है।
के.के. दीक्षित, उप-आवासन आयक्त और प्रभारी ‘फाउंटेन स्क्वेयर’